How To Enable WhatsApp Dark Mode. WhatsApp में आया Dark Mode ऐसे करें Enable
काफी समय से WhatsApp में dark mode की खबरे आ रहीं थी । और यह WhatsApp के बीटा वर्जन में पहले से आ चुका है जिसका एक्सपीरियंस WhatsApp beta verson के यूजर पहले से कर चुके है ।
हाल ही में WhatsApp ने whatsapp dark mode अपने सभी यूजर के लिए ऐनेबल कर दिया है । WhatsApp dark mode को enable करने से WhatsApp का dark mode ऑन हो जाएगा जिसे आपकी ऑखों पर effect नहीं पडेगा और स्मार्टफोन की बैट्ररी भी कम खर्च होगी । व्हाट्सएप ने अपने इस लेटेस्ट मोड में dark gray background और off-white color के text दिए हैं WhatsApp dark mode enable करने के लिए आपको कुछ स्टेपस फॉलो करना होगा जिससे आप अपने फोन में WhatsApp dark mode enable कर सकते है
Enable WhatsApp Dark Mode Follow This Steps
- Update WhatsApp
- Open WhatsApp
- Go Settings
- Open Chats
- Open Theme
- Select Dark
सबसे पहले आपकों अपने WhatsApp को letest version से अपडेट करना होगा । WhatsApp के अपडेट होने के बाद अपने WhatsApp को open करें और सेटिंग में जाए जहां आपको chat को ओपन करना है chat open करते ही आपके सामने सबसे पहला ही ऑपशन Theme आयेगा Theme ओपन करे जहां आपको तीन ऑपशन दिखेंगे
set by battery saver
light
dark
इन तीन ऑपशन में से आपको डार्क मोड पर सेट करना है और आपके WhatsApp में dark mode enable हो जाएगा । यहां आप set by battery saver को select करके अपने WhatsApp को अपनी फोन की battery sever के हिसाब से सेट कर सकते है । जब भी आपके फोन का बैट्री सेवर ऑन होगा WhatsApp का डार्क मोड अपने आप ऑन हो जाएगा । अगर आपके फोन में default dard theme set है तो WhatsApp में ऑटोमेटिक dark mode enable हो जाएगा ।
0 Comments