Angrezi Medium Movie Review
Angrezi Medium Movie Review - इरफान खान और राधिका मदान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम आज रिलीज हो चुकी है । फिल्म में एक बाप बेटी के रिश्ते को बखूबी से पेश किया गया है। जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया था। फिल्म का डायरेक्शन होमी अदजानिया ने किया है इससे पहले इरफान खान की फिल्म हिन्दी मीडियम का निर्देशन साकेत चौधरी ने किया था जो कि 2017 मे आयी थी और फिल्म सुपरहिट रही थी । फिल्म मे इरफान खान और राधिका मदान के अलावा दीपक डोबरियाल ,करीना कपूर ,पंकज त्रिपाठी , कीकू शारदा और डिंपल कपाडि़या भी है ।Angrezi Medium cast: Irrfan Khan, Kareena Kapoor Khan, Radhika Madan, Deepak Dobriyal, Dimple Kapadia, Pankaj Tripathi, Kiku Sharda
Release Date:13 March 2020
Director: Homi Adajania
Produced by: Dinesh Vijan
Story Line
उदयपुर शहर में चपंक बंसल (इरफान खान ) एक हलावई है जिसकी दुकान का नाम घसीटा राम है । दुकान को लेकर चंपक और उसके भाई गोपी(दीपका डोबरियाल) में झगडे चलते रहते है । वही चंपक की एक तारिका (राधिका मदान) है । चंपक सिंगल पेरेंट है। चंपक की पत्नी का मृत्यु बेटी के जन्म के बाद ही हो गयी थी। पत्नी के निधन के बाद चंपक अपनी बेटी तारिका की देखभाल खुद करता है । तारीकाअपनी कॉलेज की पढाई लंदन से करना चाहती है ।![]() |
Angrezi Medium Movie Review in Hindi - Info Movtive |
लेकिन किसी कारणवश तारिका का सपना पूरा नहीं हो पाता है । चंपक अपनी बेटी का लंदन मे एडमीशन के लिए चंपक कई सारे जुगाड करता है और लंदन भी जाता है ।जिसमें उसका साथ उसका भाई गोपी देता है । लेकिन वहां पुलिस (करीना कपूर ) उसे पकड़ लेती है । क्या तारीका लंदन में एडमीशन ले पाती है क्या चंपक और उसका भाई लंदन में ही फंस जाते है ये सब जानने के लिए आपको Angrezi Medium देखना होगा ।
फिल्म की जहां आपको दीपक डोबरियाल और इरफान खान का देसी ब्रोमांस अलग ही लेवल का देखने को मिलेगा । तो वहीं राधिका मदान और इरफान के बीच बाप और बेटी की बॉन्डिंग आपको इमोशनल कर देंगे।
Acting
पिता के रोल में इरफान खान एक दम शानदार एक्टिंग की है । इस रोल के लिए शायद ही कोई और एक्टर इतना अच्छा अभिनय कर पाता । साथ ही छोटे छोटे पंच लाइन आपको हसांएगी और गुदगुदाएंगी भी । दीपका डोबरियाल का फनी केरेक्टर भी आपको काफी पसंद आयेगा । वही बात करे दुसरे किरदार की तो कीकू शारदा , डिंपल कपाडीया , करीना कपूर,पंकज त्रिपाठी ने भी अपना रोल अच्छे से निभाया है । करीना कपूर को कम रोल दिया गया है लेकिन जितना भी है उसमे उन्होने बहुत अच्छा किया है । वही राधिका मदान भी तारीफ के काबिल है ।फिल्म मे माता पिता के त्याग और अपने बच्चो के सपनो को पूरा करने के लिए सब कुछ भी करने का संदेश समाये हुए है । फिल्म बीच में थोडा खींच जाती है लेकिन इरफान खान और दीपक डोबरियाल की कॉमेडी इस कमी को पूरा कर देती है ।
फिल्म Angrezi Medium आपको कही हसांएगी तो कही इमोशनल भी कर देगी । वही फिल्म में आपको एक बात की कमी लगेगी कि फिल्म का नाम किसी भाषा पर रखा गया है लेकिन फिल्म में शिक्षा प्रणाली को लेकर कम दिखाया गया है । डायरेक्टर होमी अदजानिया ने पिता और बेटी के इमोशनल रिश्ते के साथ कॉमेडी का तडका लगाने की पूरी कोशिश की है जो काफी हद तक कामयाब भी रही है ।
क्यो देखे Angrezi Medium -
इरफान खान की दमदार एक्टिंग , पिता बेटी का इमोशनल रिश्ता , कॉमेडी का तडका की वजह से एक बार तो इस फिल्म Angrezi Medium को देखना तो बनता ही है ।
0 Comments