वेब सीरिज की मुख्य पात्र भुमिका परदेशी है जो कि मुम्बई पुलिस में एक सीनियर कांस्टेबल है
जिसका काम थाने में रजिस्टरो में लाइन खींचना और अधिकारीयो के लिए चाय पानी का हिसाब रखना है ।
इन सब के अलावा भुमिका के जीवन में एक बहन है जो हमेंशा अपनी
सुदरता के कारण इतराती रहती है और एक मॉ है जो कि बिमार रहती है ।
भुमिका का एक पति है जिससे वह तलाक लेना चाहती है
उसके पति का कहना कि वह बिस्तर पर ठंडी है
और किसी भी मर्द को खुश नहीं कर सकती ।
इन सब के कारण भुमिका को भी यह अहसास होने लगता है
कि वह न तो दिखने में सुदर है और न ही सेक्स करने में ।
भुमिका हमेंशा सिंपल सी डरी सहमी और हमेशा कन्फूजिंग सी रहती है ।
उसके साथ ड्युटी करने वाले मर्दो का कहना है कि पुलिस की नौकरी लडकीयो के लिए नहीं है ।
इसी बीच एंटी नारकोटीक ऑफीसर फर्नानडीस की नजर उस पर पडती है और वह उसे एक सीक्रेट मिशन में शामिल कर लेते है
Story
इस मिशन में भुमिका को प्रॉस्टिट्यूट (वेश्या )बना कर मुम्बई में एक ड्रग माफिया गेंगस्टर सस्या को पकडने के लिए भेज दिया जाता है ।
सस्या की एक ही कमजोरी है लडकी ।
जब भूमिका को सस्या के सामने ले जाया जाता है तो वह उसे बार बार चैलेज करती है जिससे सस्या इमप्रेस हो जाता है
और उसे किसी अंजान होटल में ले जाता है
जिससे भूमिका का कांटेक्ट पुलिस से टुट जाता है और वह फंस जाती है
लेकिन फिर भी भूमिका की चालाकी से पुलिस सही टाइम पर आ जाती है और सस्या को गिरफ्तार कर लेती है ।
पुलिस सस्या से पुछताज करती है लेकिन वह भूमिका से इतना इंप्रेस हो जाता है
कि भूमिका के सामने आने पर ही पुलिस को सब बताने
की शर्त रखता है ।
भूमिका के सामने सस्या पुलिस को बताता है कि उसके ऊपर भी एक बडा आदमी है
SHE Netflix Web Series Review
जिसका नाम नायक है जो कि मुम्बई को ड्रग केपिटल बनाने वाला है ।
नायक के बारे में किसी को कुछ भी नही पता और किसी ने उसे आज तक देखा तक नहीं है ।
सस्या बताता है कि उसी की तरह नायक की भी एक ही कमजोरी है लडकी ।
इसी बीच भूमि अपने अंदर एक सेल्फ कान्फिडेस को लाने की कोशिश में लगी रहती रहती है।
जिसके बाद भूमिका को नायक के सामने एक वैश्या के तौर पर पेश किया जाता है । जिसमे पुलिस की मदद सस्या करता है।
वेब सीरिज में भुमिका को एक हनीट्रेप के लिए इस्ते माल किया जाता है
लेकिन इसी में उसे सेक्सुअलिटी को लेकर अपने अदंर कई सारे
बदलाव महसूस होते है
जिसका फायदा उसे नायक के मन में भरोसा बनाने में काफी मदद मिलती है
लेकिन सीरिज के अंत में भूमिका और नायक का सैक्स सीन दिखा कर ऑडियंस को लुभाने का प्रयास किया गया है
और दिखाया गया है कि भूमिका नायक के साथ ही मिल जाती है ।
क्या है खास
NetFlix की SHE में वुमंन एम्पॉवरमेंट के बारे में दिखाने की कोशिश की गई है
लेकिन सीरीज सिर्फ भूमिका के सैक्सुअलिटी और एंटी नारकोटीक के सीक्रेट मिशन के आसपास ही घुमती दिखायी देती है ।
ALSO READ THIS :-
Acting
वही अगर स्टार कास्ट की बात करें तो भूमिका का किरदार अदिति पोहंकर ने निभाया जिसे पहले भी मराठी फिल्म लय भारी मे देखा गया था ।
अदिति ने अपने किरदार को काफी अच्छे से निभाया है वही सस्या के किरदार में विजय वर्मा ने सबका दिल जीत लिया ।
उन्होने जो अपनी लेंग्वेज में हैदराबादी बोली है वो काफी कमाल की है ।
वही नारकोटीक आफीसर फर्नानाडिस का रोल विश्वास किनी ने
निभाया है
ये किरदार दिखने में तो काफी सीरियस और मजबूत दिखता है
लेकिन कई बार कुछ ऐसा कर देता है जिस पर आपको विश्वास ही नहीं
होगा ।
सीरिज में सबसे मजेदार किरदार है भूमिका की बहन रूपा का जिसे शिवांगी रंगोल ने निभाया है
भूमिका और उसकी मॉ रूपा से परेशान है वह किसी की नही सुनती और अपने हिसाब से चलना पसंद करती है
जब मॉ उससे कहती है कि लोग देखेगे तो क्या कहेगे उस पर वह
कहती है कि कह देना लडकी हाथ से निकल गयी ।
उसका कहना है कि वो इतनी सुंदर है कि हर कोई मर्द उसे देखना पसंद करता है ।
इस किरदार को हर सीन में आप बहुत पसंद करेगे भूमिका मुम्बई पुलिस में कॉस्टेबल है लेकिन काफी ज्यादा कंफ्यूजिंग सी रहती है
लेकिन फिर भी इतने बडे सीक्रेट आपरेशन में उसे भेजना थोडा ठीक नही लगता है
वही सीरीज में भूमिका अपने सैक्शुअलिटी को लेकर भी काफी ज्यादा कंफ्यूज है और हमेशा इसी के बारे में सोचती रहती है ।
इतना सब कुछ होने के बाद भी उसे हनीट्रेप बिछा कर एक बड़े क्रिमीनल को पकडने का काम सौप दिया जाता है ।
0 Comments